
English Grammar Notes Free PDF Download
Basic English Grammar Book PDF के बारे में, यह आपको भाषा के नियमों और उनके उपयोग के बारे में सिखाते हैं। ये English Grammar Handwritten Notes PDF नोट्स आपको वाक्य रचना, वर्तनी, वाक्य परिवर्तन, पार्ट्स ऑफ स्पीच (संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण आदि), और अन्य विषयों को समझने में मदद करते हैं।
इंग्लिश ग्रामर का ज्ञान एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बिना, आप उचित रूप से अंग्रेजी वाक्यों को समझ नहीं पाएंगे और अपने उत्तरों में गलतियों का सामना करना पड़ सकता है। English Grammar Notes Free PDF आपको अपनी भाषा के साथ अधिक विशेषता वाले और स्पष्ट वाक्य लिखने में मदद करता है। अगर आपको इंग्लिश भाषा के लिए संभवतः ही किसी भी उद्देश्य के लिए उचित रूप से लिखना या बोलना हो, तो इंग्लिश व्याकरण नोट्स आपकी बेहतर समझ और विशेषता के साथ अधिक व्यवहार्यता प्रदान करेंगे।
इंग्लिश भाषा के लिए English Grammar Notes PDF Download करे क्योंकि उपयोगी होते हैं, ये आपको वाक्य रचना, वर्तनी, वाक्य परिवर्तन, पार्ट्स ऑफ स्पीच, वाक्य रचना के नियमों, सही वाक्यों की तनाव, सही वाक्य वर्गीकरण, वाक्य संरचना के बिना भी वाक्यों को समझने में मदद करते हैं। इसके अलावा, व्याकरण नोट्स वाक्य लिखने और संभवतः अन्य भाषाओं में व्याकरण का अध्ययन करने के लिए भी उपयोगी होते हैं।
इससे आप व्याकरण नियमों का सही उपयोग करके सही उत्तर दे सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप अंग्रेजी भाषा का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं, तो आपको अपनी भाषा का ज्ञान बढ़ाने के लिए भी व्याकरण नोट्स का उपयोग करना चाहिए।
अंग्रेज़ी व्याकरण (English Grammar) एक व्याकरण है जो अंग्रेज़ी भाषा में उपयोग किए जाने वाले शब्दों, वाक्यों और भाषा नियमों को समझने और उनका उपयोग करने के नियमों को समझता है। अंग्रेज़ी व्याकरण का ज्ञान अंग्रेज़ी भाषा में लिखित और उच्च व्यावहारिक भाषा का सटीक उपयोग करने में मददगार होता है।
अंग्रेज़ी व्याकरण में कुछ मुख्य विषय हैं जैसे:
- पार्ट्स ऑफ स्पीच (Parts of Speech) – इसमें व्यक्तिवाचक (Pronouns), संज्ञा (Nouns), क्रिया (Verbs), विशेषण (Adjectives), क्रिया-विशेषण (Adverbs), पूरक (Prepositions), अनुबंधक (Conjunctions) और उद्देशक (Interjections) शामिल होते हैं।
- वाक्य (Sentences) – वाक्य के भाग, वाक्य विन्यास, वाक्य के प्रकार, सकर्मक और अकर्मक वाक्य, संयुक्त वाक्य, विशेषण और विस्मयबोधक वाक्य, उपसर्ग, प्रत्यय, तत्सम और तद्भव शब्द इत्यादि।
- वाक्य क्रम व संरचना (Sentence Structure) – वाक्य का विन्यास, वाक्य की भूमिका, वाक्य का समानार्थी बदलना इत्यादि।
- टेंस (Tenses) – वर्तमान, भूतकाल और भविष्यकाल के टेंस।
- सही वर्तनी (Correct Spelling) – सही अक्षरण, वर्तनी का समानार्थी बदलना, अशुद्ध वर्तनी सुधारना इत्यादि।
- वाक्य का अर्थ (Meaning of a sentence) – वाक्य का अर्थ जानने के लिए वाक्य में उपयोग किए जाने वाले शब्दों का ज्ञान अत्यावश्यक होता है।
- उच्चारण (Pronunciation) – सही उच्चारण और वर्ण-संबंधित नियमों को समझने के लिए व्याकरण ज्ञान आवश्यक होता है।
- संधि (Sandhi) – दो वर्णों या शब्दों के सम्मिलन से होने वाले रूपों को संधि कहते हैं।
English Grammar Notes PDF Topics:-
1. VERB (BASIC)
2 TENSE.
3.PASSIVE VOICE
4.NARRATION
5.QUESTION TAG
6. SUBJECT VERB AGREEMENT
7. CONDITIONAL SENTENCE
8. VERB (ADVANCE)
9. NOUN
10. PRONOUN
11. ADJECTIVE
12. CONJUNCTION
13.ARTICLE
14 PREPOSITION
15.ADVERB
16. WORDS OFTEN CONFUSED & MISUSED
17.VOCABULARIES
18 SYNONYMS (PRACTICE SET)
19. ANTONYMS (PRACTICE SET)
20. ONE WORD SUBSTITUTION
21. ONE WORD SUBSTITUTION (PRACTICE SET)
22. IDIOMS & PHRASES- 1
23. IDIOMS & PHRASES- 2
24. IDIOMS & PHRASES (PRACTICE SET)
25. TEN MODEL TEST PAPERS OF SSC CGL (TIER-I)
26. VOCABULARIES
27. LEGAL TERMS
1. VERB (BASIC) In English Grammar Topics :-
Verb कार्य का होना दर्शाता है। अत: verb को ‘doing word’ भी कहते हैं।
Verb को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है-
1. Helping Verb – Modals – जो Main verb का कार्य नहीं जैसे: Can, Could, May, etc. नोट: Need, dare एवं used to (Marginal modal एवं main verb दोनों का कार्य कर सकते हैं।
1.2. Primary Auxiliary Verbs (Be, Do, Have) – Helping verb Main verb दोनों का कार्य कर सकते हैं।
2. Main Verb- Main verb के अन्तर्गत हम उन verbs को पढ़ते हैं जो वाक्य के मुख्य क्रिया के स्थान पर आते हैं।
(b) You should study English.
1. Modal M.V. AUXILIARY VERBS: वे verbs जो अन्य verbs के साथ प्रयुक्त होते हैं Auxiliary verbs कहलाते हैं। इन्हें helping verbs भी कहा जाता है।
MODAL AUXILIARY VERBS : Can, Could, May, Might, Shall, Will, Would, Should, Must, Ought to Modal Auxiliary Verbs है। इनका प्रयोग सिर्फ helping verb के रूप में ही किया जा सकता है।
1. MARGINAL AUXILIARY VERBS : Used to, need, dare Marginal Auxiliary Verbs हैं। ये ऐसे Modals है जिनका प्रयोग वाक्य में Main Verb (need एवं dare) और adjective (used to) के रूप में भी हो सकता है।
USE OF MODAL AUXILIARY VERBS :-
Can Could Used In English Grammar Notes :-
Rule (1): Can का प्रयोग power (शक्ति), ability (योग्यता) तथा capacity (सामर्थ्य/क्षमता) को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है। Could का प्रयोग Past ability / power/ capacity (भूतकाल की योग्यता/शक्ति /सामर्थ्य) के लिए किया जाता है।
जैसे: 1. He can lift the box.
Rule (2): Can का प्रयोग permission (अनुमति) देने के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है।
जैसे: 1. You can go now.
Rule (3): Could का प्रयोग remote possibility व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
जैसे: There could be a bomb under your seat.
Note: ‘able to’ का प्रयोग ‘can / could’ के साथ न करें क्योंकि दोनों क्षमता दर्शाते है।
I cannot be able to come tomorrow. (x)
नोट: ऐसा करके हम अपने वाक्य को superfluous बना देते है। ‘superfluous’ के अर्थ है ‘more than
what is needed’.
इस वाक्य का सही formation होगा-
I cannot come tomorrow. (✓)
Note: Could past क्षमता व्यक्त की जाती है परन्तु कार्य का होना (Performance) नहीं।
जैस: | Could sing very well (ability) when I was young and I was able to perform well
(ablity + action in the past) at the concerts. Negative वाक्यों में ‘Could’ अथवा ‘able to’ में किसी एक का प्रयोग हो सकता है।
जैस: The doctor could not save the patient.
or
The doctor was unable to save the patient. दोना वाक्यों का एक ही अर्थ है।
MAY, MIGHT MUST Use In English Grammar PDF :-
Rule (1): May का प्रयोग संभावना/अनिश्चितता के भाव को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
जैसे: It may rain tonight.
Rule (2): यदि Principal clause Present Tense में हो तथा subordinate clause ‘that’/ ‘so that’/’in order that’ से प्रारंभ हो तथा इससे purpose (उद्देश्य) का बोध हो तो subordinate clause में may का प्रयोग होता है।
जैसे: We eat so that we may live.
Rule (3): Might का प्रयोग less possibility (कम संभावना) के भाव को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। जबकि may का प्रयोग more possibility ( ज्यादा संभावना) के भाव को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
जैसे: He might pass the exam but seeing his intelligence, I do not have much hope.
Rule (4): अगर सम्भावना बहुत अधिक हो तो Must का प्रयोग करें ।
जैसे: He stays in five-star hotels and travels by flight. He must be very rich.
SHALL एवं WILL Use In English Grammar Notes PDF :-
Rule ( 1 ): Shall का प्रयोग first person के Subjects I / We के साथ future के किसी कार्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। बाकी subjects के साथ ‘will’ का का प्रयोग करें।
जैसे: I shall go to college tomorrow and he will come with me.
Modern English में हम ‘I’ एवं ‘we’ के साथ ‘will’ का प्रयोग कर सकते है जो अब स्वीकार्य है लेकिन interrogative sentence में अब भी ‘I’ एवं ‘we’ के साथ ‘shall’ का प्रयोग होता है।
Will I go? (x)
जैसे: Shall I go ? (V)
she, it, they, के साथ command (आदेश), promise (वादा) threat (धमकी), determination (दृढ़ संकल्प), compulsion (अनिवार्यता) एवं Advice (सलाह) को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसी प्रकार के वाक्यों में will का प्रयोग I एवं we के साथ होता है।
जैसे: (a) Command (आदेश)
You shall leave the room at once.
Rule (2): Let us/ let’s से शुरू होने वाले Imperative sentences के question tags में भी ‘shall’ का प्रयोग होता है।
जैसे: Let us dance together, shall we ?
WOULD
Rule (1): Would का प्रयोग Past habit को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
जैसे: I would go to school by bus.
Rule (2): ‘Would’ का प्रयोग ‘preference’ (पसंद/प्राथमिकता) या ‘choice’ (पसंद/चुनाव) को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। सामान्यतः ऐसे वाक्यों में ‘rather’ का भी प्रयोग होता है। जब दोनों विकल्प का उल्लेख हो तो ‘than’ का भी प्रयोग होगा।
जैसे: He would rather die than beg.
I would rather take tea.
Rule (3): अगर वाक्य का आरम्भ Past से हो तो वाक्य आगे Past में ही रहेगा और ‘Will’ का Past Tense ‘Would’ होता है।
जैसे: He hoped that he will would pass.
Rule (4): ‘Would’, ‘used to’ एवं ‘Simple Past tense’ तीनों का प्रयोग भूतकाल के Routine Action
को दर्शाने के लिए भी किया जाता है।
English Grammar Notes PDF Download
2 English Grammar Notes Important Topic TENSE :-
Tense किसी कार्य के समय एवं स्थिति को बताता है।
दरअसल समय चक्र के संबंध में verb (क्रिया) के बदलते रूप को Tense (काल) कहते हैं।
TENSE
1. Present 2. Past 3. Future
CONFUSING PAIR :
(1) Simple Present and Present Continuous
(2) Continuous and Perfect Continuous
(3) Present Perfect and Simple Past
(4) Simple Past and Past Perfect
(1) PRESENT INDEFINITE: Present Indefinite के अंर्तगत हम विभिन्न प्रकार के कार्यों को रख सकते है।
(i) Routine action :- Regular action ( नियमित कार्य )
I come here daily.
Irregular action (अनियमित कार्य )
• Habits (3)
• Universal truth (df)
: Newspaper headlines sports commentary
simple present tense प्रयोग होता है|
(ii) Newspaper के headlines में article एवं helping verbs का प्रयोग कम से कम किया
जाता है।-
• Perfect Continuous
Earthquakes come in Japan.
He smokes.
The sun rises in the east.
PM signs deal.
Sachin strikes the ball and off it goes across the boundary line.
(iii) निकट भविष्य के किसी planned कार्य को व्यक्त करने के लिए भी simple present tense का प्रयोग हो
सकता है।
: The Prime Minister leaves for China next week.
Simple Past Tense English Grammar :-
जो कार्य खत्म हो चुका वह simple past के अंर्तगत आता है।
I saw you but you did not see me.
Simple past का प्रयोग भूतकाल के routine action को व्यक्त करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है
जैसे:- I went to school by bus everyday.
Formulae:-
Sub + V + obj
Sub + did not ( didn’t) + V + obj
Did + Sub + V + obj ?
Did + Sub + not + V + obj ?
Didn’t + sub + V + obj ?
Note :- सामान्यतः एक वाक्य में do, does एवं did का प्रयोग Helping verb के रूप में positive वाक्य में नहीं होता। लेकिन अगर main verb पर जोर देना हो तो हम do, does एवं did का प्रयोग main verb के पहले करते हैं। ऐसे वाक्य में main verb ‘v, form में होना चाहिए।
नोट: अगर वाक्य मैं भूतकाल के समय का उल्लेख हो तो Past Tense का प्रयोग होता है।
जैसे: I have come yesterday (2)
I came yesterday (v)
SIMPLE FUTURE Tense :-
जो कार्य भविष्य में होगा वह Simple Future tense के अंतर्गत आता है।
जैसे: I shall meet you.
जो कार्य भविष्य के लिए Planned हो, वह Simple present tense में व्यक्त किया जा सकता है।
जैसे: The train departs at 8 p.m. tonight.
Formulae:-
+ ve – Sub + shall / will + V + obj
-ve → Sub + shall / will + not + V_ + obj
Sub + shan’t / won’t + V· + obj
Ques :- Shall / will + sub + V + obj ?
Shall / will + sub + not + V + obj ?
Shan’t / won’t + sub + V + obj ?
नोट: Shall/will का प्रयोग Modals में विस्तार से दिया गया है।
PRESENT CONTINUOUS Tense :-
जो कार्य वर्तमान में यानी वाक्य को बोलते समय हो रहा हो वह Present Continuous tense के अंतर्गत आता है।
जैसे: (1) I am studying now.
कई बार कार्य जारी अवस्था में होते हुए भी दिखाई नहीं देते। परन्तु उन्हें भी ‘Present Continuous Tense’ के अंतर्गत रखा जा सकता है।
Formulae:-
+ve → Sub + is/ am/ are + v₁ + ing+ obj
– ve → Sub + is/ are/ am/ +not+ v₁ + ing+ obj
Sub + isn’t/ aren’t/ a am not + v₁ + ing+ obj
Ques→ Is/ am/ are + S + v₁ + ing+ obj?
Is/ am/ are + S + not + v₁ + ing+ obj?
Isn’t/ aren’t + S + v₁ + ing+ obj?
PAST CONTINUOUS Tense :-
जो कार्य भूतकाल में हो रहा था वह Past Continuous tense के अंतर्गत आता है।
I was waiting for you
Formulae:-
+ Ve → Sub + was/were + V₁ + ing + obj
– Ve→ Sub + was/were + not + V₁ + ing + obj
Sub + wasn’t/weren’t + V₁ + ing + obj
Ques→ Was/were + Sub + V₁ + ing + obj?
Was/were + Sub + not+ V₁ + ing + obj?
Wasn’t/weren’t + Sub + V₁ + ing + obj?
1
Was / were का प्रयोग
Was → He/she/it/name/singular/I
Were → You/we/they/plural/all
काल्पनिक वाक्यों में सभी sub के साथ ‘were’ का प्रयोग होता है चाहें ‘were’ का प्रयोग ‘helping verb रूप में हो या ‘main verb’ के रूप में।
FUTURE CONTINUOUS Tense :-
जो कार्य भविष्य में हो रहा होगा वह Future Continuous tense के अंतर्गत आता है।
We shall be taking the exam at this time, next month.
Formulae:-
+ Ve → Sub + shall/ will + be + V, + ing + obj
– Ve →>> Sub + shall/ will + not + be + V₁ + ing + obj
Sub + shan’t/ won’t + be + V₁ + ing + obj
Ques→ Will/shall + Sub + be+V₁ + ing + obj?
Will/shall + Sub +not+ be+ V₁ + ing + obj?
Won’t/shan’t + Sub +be+ V₁ + ing + obj?
PRESENT PERFECT Tense :-
जो कार्य अभी-अभी या हाल फिलहाल खत्म हुआ हो वह Present Perfect Tense के अर्न्तगत आता है
जैसे: He has come to Delhi recently.
जब कार्य महत्त्वपूर्ण हो न कि कार्य होने का समय एवं कार्य होने के समय का उल्लेख भी नहीं हो तब Present perfect Tense का प्रयोग किया जाता है।
जैसे: We have progressed a lot.
We have reached the moon.
Formulae:-
+ Ve – Sub + has/ have + V3 + obj
– Ve – Sub + has / have + not + V3 + obj
Sub + hasn’t / haven’t + V3 + obj
Ques – Has / have + Sub + V3 + obj ?
Has / have + Sub +not + V3 + obj ?
Hasn’t / haven’t + Sub + V3 + obj ?
PAST PERFECT Tense :-
नीचे दिए गये विभिन्न वाक्यों को देखें:-
1. I saw him before he stopped his car. (x)
I had seen him before he stopped his car. (✓)
2. Before he understood anything the robber fled. (x)
Before he understood anything the robber had fled. (✓)
3.I met him after I finished my work. (x)
I met him after I had finished my work. (✓)
4. By the time I reached the theatre, the show started. (x)
By the time I reached the theatre, the show had started. (✓)
5. When Anand reached his village, he found that the news about him had preceded
him. (✓)
प्रथम वाक्य का formation निम्न प्रकार से है-
1st action before 2nd action
Past Perfect Simple Past
द्वितीय वाक्य का formation निम्न प्रकार से है-
Before का प्रयोग अगर शुरू में हो तो 2nd action S.Past
तीसरे वाक्य का formation निम्न प्रकार से है- ●
2nd action after 1st action
Simple Past Past Perfect
अगर दो कार्य Past में एक के बाद एक हो, तो पहला कार्य Past perfect में होगा। और दूसरा Simple For Past tense.
Formulae :-
+ Ve → Sub + had + V₂ + obj
– Ve→ Sub + had + not (hadn’t) + V3 + obj
Ques→→ Had + sub + V₂ + obj?
Had + sub +not+ V₂ + obj?
Hadn’t + sub + V₂ + obj?
FUTURE PERFECT Tense :-
जो कार्य भविष्य में खत्म हो चुका होगा वह Future Perfect के अर्न्तगत आता है।
You will have finished your syllabus by this time next year.
नोट: नीचे दिया गया sentence formation देखें- By the time I reach the station, the train will have left,
Formulae:-
+ Ve → Sub + will/shall + have + V₁ + obj
– Ve→>> Sub + will/shall + not + have + V₂ + obj
Sub + won’t/shan’t + have + V₂ + obj
Ques→ Will/shall + Sub+have+ V₂ + obj ?
Will/shall + Sub + not + have + V₂ + obj?
Won’t/shan’t + Sub +have+ V₂ + obj?
PRESENT PERFECT CONTINUOUS Tense :-
जो कार्य भूतकाल में शुरू हुआ हो और अभी भी चल रहा हो वह Present Perfect Continuous tense के अंतर्गत आता है।
I have been living in Delhi for five years.
Formulae:-
+ Ve →Sub + has/have + been + V₁ + ing+ obj+ for/ since + time.
-Ve→ Sub + has/have + not + been + V₁ + ing + obj+ for/ since + time.
Sub + hasn’t/ haven’t + been + V₁ + ing + obj+ for/ since + time.
Ques→ Has/have + Sub + + been + V₁+ ing + obj + for/ since + time?
Has/have + Sub +not+ been + V₁+ing + obj + for/since +time?
Hasn’t/ haven’t + Sub + been + V₁ + ing + obj + for/ since + time?
: I am teaching you since an hour. (x)
I have been teaching you for an hour. (✓)
For- जब समय की अवधि का उल्लेख हो तब ‘For’ का प्रयोग करें।
जैसे :- For two hours, for last 2 years
For five days, for last 2 months
For 10 years, for last 3 weeks
Since- जब शुरूआती समय का उल्लेख हो तब since का प्रयोग करें।
जैसे:- Since monday, since the beginning
Since 2008, since time immemorial
Since 7 P.M., since last year
Since का प्रयोग केलेण्डर, घड़ी, दिन के पहर एवं जीवन की अवस्थाओं के साथ ‘since’ का प्रयोग होता है-
Since :- Calendar – Clock – Stages of life – Part of each day – Days – Dates- Years – Months , May, June etc.
Occasions →→ Holi, Diwali etc.
I had been waiting for you since morning.
PAST PERFECT CONTINUOUS Tense :-
जो कार्य भूतकाल में शुरू हुआ, चला और भूतकाल में खत्म हो गया वे Past Perfect Continuous Tense,
के अंर्तगत आते है।
Formulae :-
+Ve – Sub + had + been + V₁ + ing + obj+for/ since + time.
– Ve – Sub + had + not (hadn’t) + been + V₁ + ing + obj + for/ since + time
Had + sub + been + V₁ + ing + obj + for/ since + time ?
Had + sub +not+ been + V₁ + ing + obj + for/ since + time? 5
Hadn’t + sub + been + V₁ + ing + obj+for/ since + time?
FUTURE PERFECT CONTINUOUS Tense :-
जो कार्य भविष्य के किसी समय तक जारी रहेगा वह Future Perfect Continuous tense के अर्न्तग आता है –
Formulae:-
+ Ve →Sub + shall/will + have + been + V₁ +ing + obj +for/ from+time
– Ve – Sub + shall/will + not + have + been + V₁ + ing + obj+for/from + time
Sub + shan’t/won’t + have + been + V, + ing + obj + for/ from + time
Ques → Will/shall+sub + have + been + V₁ + ing + obj+for/ from+time?
Will/shall + sub +not+have+been + V₁ + ing+ obj+for/from + time?
Won’t/shan’t + sub + have + been + V₁ + ing+ obj + for/ from + time?
जैसे :- (1) I shall have been living in Delhi for five years by the end of this year.
(2) He will have been playing from 2 0¹ clock